TikTok पर एक पति का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उससे पूछा जाता है 'संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?' तो ये परेशान पति इतना मज़ेदार जवाब देता है कि सुनने वाले लोट-पोट हो जाएं. इस वीडियो को अभी तक चालीस हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इसे सुनने के बाद मज़ेदार कमेंट्स करते हुए लिख रहे हैं 'omg कितना इनोसेंट फेस था' तो कोई लिख रहा है 'या अल्लाह मैंने तो सोचा ही नहीं था ये जवाब होगा.'
Tiktok Video: पत्नी को संस्कृत में क्या कहते हैं? पति ने दिया ऐसा जवाब, लोग बोले - ये सच है भाई...